Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुहागरात में दुल्हन ने पति को चाकू दिखाते हुए दी धमकी, कहा कि करीब आने की कोशिश करते ही खुद को कर दूंगी तबाह

प्रयागराज में दुल्हन सितारा ने दूल्हे कप्तान को सुहागरात पर दी धमकी, चाकू दिखाते हुए कहा कि टच भी किया तो खत्म कर दूंगी जिंदगी, बात गुजरी समझौता होता रहा दुल्हन प्रेमी अमन के साथ भाग गई।



उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चौका देने वाला मामला देखने को मिला है, यहां दूल्हे की सुहागरात खौफ के साए में गुजरी, दूसरी रात का मंजर भी किसी खौफ से कम नहीं था, बेड के एक कोने में बैठकर दूल्हे पूरी रात गुजार दी। सितारा का फोटो सहित मामला सोशल की सुर्खियों में है।


बता दे कि बीते दिनों प्रयागराज के रहने वाले कप्तान का विवाह सितारा से हुआ था, धूमधाम के साथ की गई शादी में सारे नाते रिश्तेदारों को बुलाया गया था, इस दौरान मंगल गीत भी हुए थे। लेकिन दुल्हन विदा होकर आई तो, पहले दूल्हा खौफ में आया, दो रात गुजरने के बाद दुल्हन ने पूरे परिवार को तगड़ा शॉक दे दिया।


दूल्हे को चाकू दिखाते हुए धमकी 

बतौर दूल्हा कप्तान, जब वह अपने कमरे में पहुंचा तो पत्नी सितारा ने चाकू दिखाते हुए साफ शब्दों में कहा कि उससे उसका जबरदस्ती विवाह कराया गया है, वह सिर्फ अपने प्रेमी अमन के लिए बनी है। अगर उसे छूने की कोशिश भी की तो वह खुद को चाकू मार कर तबाह कर देगी। दुल्हन की बात सुनकर, दूल्हे को पहले मजाक लगा, उसे लगा कि उसकी पत्नी मजाकिया किस्म की है, वह जानबूझकर के ऐसा मजाक कर रही है, लेकिन जब दुल्हन अपनी बात से टच से मस नहीं हुई, तब दूल्हे के पैरों के नीचे जमीन खिसक गई। वह चुपचाप बेड के एक कोने में बैठ गया, जहां पूरी रात गुजार दी। वही दुल्हन सितारा चाकू लेकर सोती रही। 


इंतजार के फल निकले खट्टे 

कप्तान ने बताया कि दुल्हन के धमकी का सिलसिला लगातार तीन दिनों तक चलता रहा, उम्मीद थी कि एक-दो दिन बाद उसके विचार बदल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह धमकी और अपनी बात पर अडिग रही। शादी के बाद ऐसी स्थिति में पहुंचा था, कि यह बात किसी को बता भी नहीं पा रहा था। यह डर बना हुआ था कि यदि पत्नी के स्वभाव में बदलाव आ गया, तो बात जाहिर होने से उसका मजाक उड़ाया जाएगा, यदि पत्नी वाकई सही कह रही है, तो यह परिवार वालों के लिए भी दुखदाई साबित होगा। 


चौथे दिन समझौता 

सितारा के स्वभाव में बदलाव न आने के कारण दिनों दिन मामला गंभीर होता जा रहा था, तब चौथे दिन कप्तान ने पूरी बात से घर वालों को अवगत कराया। जिससे पूरे घर में भूचाल आ गया। मामले में सितारा के परिजनों को सूचना दी गई वह भी मौके पर पहुंच गए। परिवार और रिश्तेदारों के बीच शुरू हुई पंचायत में घंटों बाद निर्णय लिया गया कि सितारा अपने पति के साथ राजी खुशी से रहेगी। लेकिन शाम ढलते ही सितारा ने फिर सबको हैरान कर दिया।


पिलर को बनाई सीढ़ी 

शाम होने के दौरान आए हुए रिश्तेदारों में कुछ लौट गए थे, कुछ रुक गए थे जो खाने-पीने में व्यस्त थे, तभी सितारा ने अपने बॉयफ्रेंड रिश्तेदार अमन को फोन करके बुला लिया, घर के दूसरी मंजिल पर रहते हुए अचानक गायब हो गई। दरअसल, घर के पीछे पिलर नुमा लगे पाइप को पकड़कर सितारा छत से उतरकर प्रेमी के संग भाग गई। 


कुछ खुशी कुछ गम 

सितारा के भाग जाने से कप्तान के परिवार वालों को शादी टूटने का गम सता रहा है, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि सितारा ने प्रेमी के साथ मिलकर किसी वारदात को अंजाम नहीं दिया। कप्तान की बहन का कहना है कि अच्छा हुआ वह भाग गई, नहीं तो उसके कारण भाई को भी खो सकते थे। लेकिन भाई की शादी टूटने की भी तकलीफ महसूस हो रही है। बहन ने कहा कि अगर सितारा शादी नहीं करना चाहती थी, तो बातचीत के दौरान भाई से या हमसे फोन करके बोल दी होती, कि इस शादी को ना किया जाए तो हम लोग शादी करने से पीछे हट जाते, उसने बताया, लेकिन बहुत देर कर दी। आधिकारिक बयान 👇




खर्च और दहेज को लेकर उलझी बात 

बताया जाता है कि अब सितारा के परिजन शादी में दिए गए दहेज के वापसी की मांग कर रहे हैं, तो वहीं कप्तान के परिवार वाले अपनी हुई बदनामी और सितारा के अफेयर को छिपाने का आरोप लगाते हुए सभी खर्च के भरपाई की बात कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे