Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ससुर ने बेटे की मंगेतर को बनाया अपनी दुल्हन, बेटे की जिस लड़की से तय की थी शादी, उसे लेकर भाग गया ससुर

रामपुर के बांसनगली में बेटे के मंगेतर को ससुर ने बनाया दुल्हन, होने वाली बहू को लेकर भागने के बाद किया निकाह। 



इंटरनेट के युग में समाज के पवित्र रिश्ते कलंकित होते जा रहे हैं, आए दिन समाज में ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है जो दिल को झकझोर कर रख देने के बावजूद बार-बार सोचने को मजबूर करती हैं। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर में देखने को मिला है। ससुर ने होने वाली बहू को प्रेम जाल में फंसा कर उससे निकाह कर लिया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक छह बच्चों के पिता शकील ने अपने नाबालिग बेटे का घर बसाने के लिए खेमपुर गांव की एक लड़की को देखा था। जिसको बेटे की दुल्हन बनाने के बजाय ससुर खुद इश्क कर बैठा। बेटे की मंगेतर पर ससुर ने जब प्यार के डोरे डाले तो वह फ़सती हुई चली गई। इसके बाद दोनों की मोहब्बत निकाह तक पहुंच गई।


कैसे हुआ इश्क

दरअसल, मामले को लेकर बताया जा रहा है कि नाबालिग बेटे की शादी तय करने के बाद ससुर होने वाली बहू से बात करने के लिए फोन करने लगा, इसके बाद दोनों के बीच लंबे समय तक बातचीत का दौर चल पड़ा। इश्क की तीसनगी इस कदर बड़ी कि ससुर होने वाली बहू से वीडियो कॉल पर लगातार लाइव आने की फरियाद करने लगा, लेकिन तब तक आग़ दोनों तरफ से लग चुकी थी। दोनों एक दूजे के इस कदर दीवाने हो गए, कि उन्होंने उम्र और रिश्ते की परवाह किए बिना निकाह कर लेना उचित समझा। इसके बाद दोनों भाग निकले। 


जबरन तय किया था रिश्ता 

ससुर के पत्नी के मुताबिक उसका बेटा अभी शादी करने योग्य नहीं था, उसके नाबालिग होने के बावजूद भी घर वालों की मर्जी के बगैर उसने रिश्ता तय कर दिया था। इस शादी के लिए घर वालों ने आपत्ति जताई थी, तब शकील ने परिवार में जमकर विवाद करते हुए अपने पुराने संबंधों की दुहाई देते हुए कहा कि, खेमपुर गांव के लोगों से पुराना नाता रहा है, इस शादी से नए रिश्ते जन्म लेंगे। शकील के बेटे ने तो साफ शब्दों में कह दिया था कि वह अभी नाबालिग है, शादी कतई नहीं करेगा। लेकिन विवाद और अपनी बातों के माध्यम से शकील ने घर वालों को बेटे की शादी के लिए राजी कर लिया। यह बात चल गांव में फैली तो लोगों ने तरह-तरह की बातें भी कहीं, लेकिन उसका शकील के सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। पति जब होने वाली बहू को लेकर भाग गया, तब पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि किसी को इस बात का आभास नहीं था कि वह किन नए रिश्तों की बात कर रहा है, शकील के फरार होने के बाद लोग नए रिश्तों की बातें शकील से ही जोड़कर देखने लगे, कि वह बेटे के नाम पर अपने लिए ही नए रिश्ते तलाश रहा था, शकील की पत्नी को अब न्याय की दरकार है।


परिवार में अकेली पड़ गई शकील की पत्नी 

शकील की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सास ससुर के सहमति से शकील ने बेटे के मंगेतर से निकाह किया है, अगर जो वह लोग आपत्ति जताते तो शकील की मंशा पर अंकुश लग सकता था, लेकिन उनकी बातचीत देखने के बावजूद भी उन लोगों ने कभी आपत्ति नहीं जताई, सबसे तकलीफ की बात यह है कि शकील ने जिस लड़की से निकाह किया है, उसके मां-बाप भी एतराज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में वह शकील व पूरे परिवार के सामने अकेली पड़ गई है।


बेटे का छलका दर्द 

शकील के बेटे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि शर्मनाक है, जिस लड़की को अबू मेरी दुल्हन बनाना चाहते थे, उसे अपनी दुल्हन बनाकर मेरी सौतेली मां बना दिए हैं। अब समाज में जिधर भी जाता हूं उधर लोग अबू और उनके रिश्ते के बारे में पूछते हैं, जिससे अत्यधिक शर्मिंदगी महसूस होती है, जो सच जग जाहिर हो चुका है, उसे छुपाया भी नहीं जा सकता, लोग सब कुछ जानते हुए भी अचानक किसी न किसी बहाने पूछ ही पड़ते हैं।


शौहर ने दिया धोखा 

शकील की पत्नी के मुताबिक उसके पति के कारनामे से उसे गहरा सदमा लगा है, इस उम्र में जब हमें बेटों की दुल्हन की तलाश होनी चाहिए, तब शौहर ने बहू के नाम पर सौतन तलाश ली है। पत्नी का आरोप है कि घर में रखें हुए दो लाख रुपए नगद, और लगभग डेढ़ तोला सोना शकील उठा ले गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे