गोंडा के धानेपुर में घर पीछे मिला युवक का शव, एक दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में हुआ था गायब, RSS में खंड बौद्धिक प्रमुख के पद पर था मृतक।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में घर के पीछे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। एक दिन पहले अचानक घर से युवक निकला था, RSS के खंड बौद्धिक प्रमुख अविनाश मिश्र के मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को धानेपुर थाना क्षेत्र के देवरहना गांव के रहने वाले 27 वर्षीय आरएसएस के खंड बौद्धिक प्रमुख अविनाश मिश्र का शव उनके घर के पीछे एक पेड़ के नीचे पाया गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। पिता और परिवार के अन्य सदस्य दहाड़े मार कर रोते रहे। पूरा गांव शोक में डूब गया।
एक दिन पहले घर से निकला था अविनाश
बताया जाता है कि मृतक अविनाश मंगलवार के दोपहर घर से निकला था, इसके बाद वापस लौट कर घर नहीं पहुंचा, देर शाम वापस घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सुबह खोज के दौरान ग्रामीणों ने मृतक के घर के पीछे युवक का शव देखा।
हत्या का आरोप
मामले में मृतक के पिता कमला प्रसाद ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा है कि उसके बेटे की निर्ममता पूर्वक हत्या करके उसके शव को घर के पीछे फेंक दिया गया है। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बारीकी से जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया है।
अवाक रहे ग्रामीण
अविनाश का शव घर के पीछे पड़ा होने की जानकारी मिलते ही गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गई, मौके का नजारा देखकर लोग दंग रह गए, अर्धनग्न अवस्था में अविनाश का शव पड़ा हुआ था, बगल में पैंट का बेल्ट पड़ा था। ग्रामीणों ने भी मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है।
बोले इंस्पेक्टर
वही धानेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल राय ने दूरभाष पर बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, परिजनों के आरोपों की छानबीन जारी है। पीएम रिपोर्ट के उपरांत कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। उससे पहले जल्दबाजी होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ