संभल के जुनावई में भीषण हादसा, दूल्हा समेत 8 लोगों की मौत, इंटर कॉलेज के दीवार में घुसी तेज रफ्तार कार, मृतकों में एक महिला और तीन मासूम भी शामिल।
उत्तर प्रदेश के संभल में देर रात शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई, बेकाबू हुई कार विद्यालय के दीवाल से टकरा गई जिससे दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत हो गई। जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थी अब वहां मातम की सिसकारियां गूंज रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जुनावई में शुक्रवार की शाम दूल्हे को लेकर बारात जा रही कार अनियंत्रित होकर विद्यालय के दीवार से टकरा गई, जिससे कार सवार दूल्हा, बहन, भतीजी, भाभी, ड्राइवर सहित आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही दुल्हन पक्ष में भी कोहराम मच गया।
बदायूं जा रही थी बारात
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जुनावई थाना क्षेत्र अंतर्गत हरि गोविंदपुर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय सूरज का विवाह बदायूं जनपद अंतर्गत बिल्सी तहसील क्षेत्र के सिरसौल गांव की रहने वाली अंजू से विवाह तय हुआ था। दूल्हा सूरज अपने परिवार और बारातियों के साथ ब्याह करने के लिए निकला था, घर से कुछ दूर चलने के बाद जनता इंटर कॉलेज के पास कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई।
चकनाचूर हुई कार
बताया जाता है कि हादसा इतना जबरदस्त था की वॉल बाउंड्री से टकराते ही कार चकनाचूर हो गई। कार में सवार 10 लोगों में पांच की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से कार में मौजूद लोग चीखने चिल्लाने लगे। हादसे के दौरान कार के दरवाजे जाम हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के दरवाजे को काटकर सभी घायलों को बाहर निकाला। दूल्हे की बहन, समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई।
आठ की मौत, दो गंभीर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में 24 वर्षीय दूल्हा सूरज पुत्र सुखराम, 18 वर्षीय दूल्हे की बहन कोमल, 26 वर्षीय दूल्हे की भाभी आशा, 2 वर्षीय दूल्हे की भतीजी ऐश्वर्या, 22 वर्षीय सचिन, 20 वर्षीय मधु पत्नी सचिन, 6 वर्षीय गणेश पुत्र देवा और 28 वर्षीय रवि बंजारा पुत्र बच्चू बंजारा की मौत हो गई है। वहीं हादसे में 24 वर्षीय देव पुत्र हुकुम सिंह और 3 वर्षीय हिमांशी पुत्री लाल सिंह गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें हायर सेंटर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
धरी रह गई शादी की खुशियां
शादी को लेकर जिस घर में खुशियां बेकाबू हो रही थी, वहां अब मातम छाया हुआ है। जैसे ही एक्सीडेंट के बारे में दुल्हन के परिवार वालों को पता चला शादी की सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गई। दुल्हन के अरमान आंसुओं में बह गए, वही दूल्हे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के चार और ड्राइवर व रिश्तेदारों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी से पूरा इलाका शोक में डूब गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ