सुल्तानपुर के करौली कला में उधार अंडे नहीं देने पर परिवार पर बोला हमला, दलित परिवार को दबंगों ने पीटा, मुकदमा दर्ज।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दबंगई की हदें पार हो गई, दलित दुकानदार ने उधार अंडा नहीं दिया तो दबंग नाराज हो गए, लाठी डंडे से लैस होकर आए आधा दर्जन दबंग बदमाशों ने पीट दिया। मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक करौंदी कला थाना क्षेत्र अंतर्गत फिरिहिरी गांव के रहने वाले दलित परिवार से उधार अंडे देने को लेकर कहासुनी हो गई, जिससे नाराज होकर दबंग ने अपने साथियों समेत हमला बोल दिया। दुकान पर धावा बोलकर दुकानदार व उसके परिवार को लाठी डंडों से जमकर पीटा।
अब जाने पूरा मामला
दरअसल, दलित धीरज कुमार अंडे की दुकान चलाते हैं, सूरजभान यादव और विवेक यादव उधार अंडा लेने आए हुए थे, लेकिन धीरज ने उधार अंडे देने से इनकार कर दिया। जिससे सूरजभान और विवेक का पारा चढ़ गया, कई दबंगों सहित लाठी डंडा लेकर दुकान पर चढ़ आए, ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। जिससे धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया, धीरज की मां और उसका छोटा भाई शिवा गौतम बीच बचाव के लिए आए, दबंगों ने उन्हें भी पीट दिया। पीड़ित परिवार ने घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करौंदी कला पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर लखनऊ रेफर कर दिया।
पीड़ित का आरोप
मामले में पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों ने जान से मारने और घर को आग के हवाले करने की धमकी देते हुए कहा है कि पूरे परिवार का नामोनिशान मिटा देंगे, वहीं पुलिस ने अमरनाथ, उमाशंकर, सत्य प्रकाश, उदय सहित आठ दबंग के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो आप भी देखें 👇।
सुल्तानपुर: अंडे उधार नहीं देने पर दबंगई, दलित परिवार को पीटा, करौली कला थाना के फिरिहिरी गांव का मामला। pic.twitter.com/wSPuAUCcL5
हैरानी भरा वीडियो वायरल
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने वाले हैरानी जता रहे हैं, जिसमें साफ दिखाई पड़ रहा है कि दबंग गुंडागर्दी करते हुए लाठी डंडे लेकर एकाएक दुकानदार पर हमला करके उसे धराशाई कर देते हैं। बीच बचाव करने आए परिवार के अन्य सदस्यों की भी पिटाई करते हैं। घटना को अंजाम देने के बाद जिस राह से दबंग आए थे उसी राह वापस लौट जाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ