अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के रिजर्व पुलिसलाइन में रविवार को वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में "एक पेड़ माँ के नाम" जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत वामा सारथी की अध्यक्षा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपरण किया गया।
13 जुलाई 2025 को वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में "एक पेड़ माँ के नाम" जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत वामा सारथी की अध्यक्षा आस्था बदालिया पत्नी विकास कुमार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री व श्रीमती शिप्रा पत्नी राघवेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी उतरौला द्वारा पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपरण किया गया। इस अवसर पर रिक्रूट महिला आरक्षी, पुलिस परिवार की महिलाये व बच्चों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ