अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में रविवार को एक दिवसीय फन डे कैंप का आयोजन किया गया ।
20 जुलाई को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय फन कैंप का आयोजन किया गया। आयोजन में विद्यालय के क्लास नर्सरी से लेकर क्लास 6 तक के बच्चों ने खूब आनंद उठाया। विद्यालय में यह फन कैंप प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 2:00 तक चला। प्रातः काल 7:00 बजे अभिभावकों द्वारा बच्चों को विद्यालय परिसर में छोड़ा गया, जहां उन्हें आवंटित ग्रुप के अनुसार संबंधित अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा फन कैंप एक्टिविटी के लिए ले जाया गया। फन कैंप में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं से लगभग 500 बच्चों ने उपलब्ध विभिन्न एक्टिविटी का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंध समिति की संयुक्त निर्देशिका सुजाता आनंद एवं निदेशक सुयश कुमार के द्वारा रिबन काटकर किया गया। फन कैंप में सबसे पहले क्लास नर्सरी यूकेजी एलकेजी फर्स्ट सेकंड के बच्चों ने रेन डांस, फोमबाथ, पूल बैलेंस एक्टिविटी, वाटर रोलिंग बाल एक्टिविटी क्लाइंबिंग बाउंसी, ट्रैम्पोलिन, पॉटरी, कठपुतली शो, टैन्डम ड्यूल साइकिल, वाटर रोलरक्लाइंबिंग बाउंसी, ट्रैम्पोलिन, पॉटरी, कठपुतली शो, टैन्डम ड्यूल साइकिल, मोबाइल प्लाटोरियम के साथ-साथ डीजे की धुन पर पूल पार्टी की। बच्चों ने वाटर एक्टिविटी में दिल खोलकर आनंद उठाया तदुपरांत बाकी क्लासेज के बच्चों ने भी इन सभी एक्टिविटी को किया और खूब मज़े किये। डीजे की धुन पर बच्चों ने पूल पार्टी में खूब डांस किया। वाटर एक्टिविटी के साथ-साथ ज़िपलाइन, वर्मा एक्टिविटी, हिप्पो, डबल सीट साइकलिंग, एटीवी माउंटेन बाइक एक्टिविटी, नॉकआउट, मिकी माउस जंप, ट्रामपॉलिन में बच्चों ने खूब आनंद उठाया। विद्यालय प्रबंध समिति की संयुक्त निर्देशिका सुजाता आनंदघ ने बताया कि विद्यालय में फन डे का बहुत महत्व है। यह छात्रों के लिए पढ़ाई के दबाव से राहत पाने और एक अलग तरह की खुशी और उत्साह का अनुभव करने का एक शानदार अवसर होता है। फन डे, छात्रों के सामाजिक, भावनात्मक और शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विद्यालय के निदेशक सुयश कुमार ने अपने वक्तव्य के माध्यम से कहा कि फन डे छात्रों को पढ़ाई के तनाव से राहत दिलाता है। यह उन्हें एक ब्रेक देता है और उन्हें तरोताजा महसूस करने में मदद करता है। फन डे छात्रों को एक दूसरे के साथ अधिक घुलने-मिलने और सामाजिक संपर्क बनाने का अवसर प्रदान करता है। फन डे छात्रों के समग्र विकास में योगदान देता है, जिसमें सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक और बौद्धिक विकास शामिल है। इसी क्रम में विद्यालय के प्राचार्य आसिम रूमी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के लिए खुशी और उत्साह का एक स्रोत है। यह उन्हें स्कूल जाने और सीखने के लिए प्रेरित करता है। फन डे, छात्रों के लिए न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह उनके विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में बच्चों ने खूब मस्ती की एवं कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय समन्वयक राजेश जायसवाल, आफाक हुसैन रेखा ठाकुर नीला घोष, समस्त कार्यक्रम समन्वयक रजनी कौर, रश्मि तिवारी, ऋचा अग्रवाल, मनमोहन ओझा, लईक अंसारी के साथ-साथ समस्त सेंट जेवियर्स एवं डिजनी वर्ल्ड के अध्यापकों ने सहयोग प्रदान किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ