अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के निर्देशन में एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर व डी ए वी इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डी ए वी इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कैडेटों ने एक पेंड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत दर्जनों पौध रोपित किया।
9 जुलाई को बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य है माताओं के नाम पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करके उन्हें सम्मानित करना तथा पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व के प्रति श्रद्धांजलि के साथ जोड़ना, जो यह दर्शाता है कि माताएं भी पेड़ों की भांति जीवन का पोषण और संरक्षण करती हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरि प्रकाश वर्मा ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने कहा कि यह अभियान वर्तमान को संवारने और भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है। पेड़ हमें प्रदूषण, सांस की बीमारियों और कार्बन उत्सर्जन के दुष्प्रभावों से बचाएंगे। विद्यालय की केयर टेकर ऑफिसर वंदना पाण्डेय ने सभी का स्वागत करते हुए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान वटवृक्ष, पाकड़ व आम के दर्जनों पौध रोपित किये गए । इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता डॉ अजय सिंह पिंकू, बटालियन के सूबेदार नंद सिंह, वालेंटियर वीरेन्द्र कुमार व संजीत गुप्ता सहित दोनों कॉलेज के केडेट्स मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ