आजमगढ़ के हीरापट्टी स्थिति गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम का युवक बनाता था वीडियो, बाथरूम के बगल आवास होने का उठा रहा था फायदा, झरोखे के जरिए कैमरे में कैद कर रहा था वीडियो, शिकायत मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी को किया गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में बने झरोखे के जरिए युवक लंबे समय से वीडियो बना रहा था, जिस पर छात्रा की नजर पड़ने पर मामला उजागर हो गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए किराएदार हिमांशु राय के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आरोपी पर गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में बने झरोखे के जरिए वीडियो बनाने का आरोप है।
अब जाने पूरा मामला
दरअसल, शहर कोतवाली के कस्बा हीरापट्टी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में स्नान कर रही थी, इसी दौरान उसे झरोखे के पास अचानक से आहत महसूस हुई। इसके बाद उसने गौर से नजर डाला तो, उसके होश उड़ गए। उसे झरोखे के जरिए होने वाली घटना को समझने में देर न लगी, वह बिना नहाए ही बाथरूम से बाहर आ गई। छात्रा ने यह बात जब हॉस्टल की अन्य छात्राओं को बताई तो सबके होश उड़ गए।
रंगे हाथों पकड़ा गया युवक
सभी छात्राएं इकट्ठा होकर के बाथरूम के बगल बने रूम में पहुंच गई, छात्राओं ने हिमांशु राय के रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर पुलिस बुलाकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बाथरूम से सटा किराए का मकान
दरअसल, जहां पर बाथरूम बना हुआ है, उसी से सटा हुआ मकान बना हुआ है, जिसमें कुछ लोग किराए पर रहते हैं, इसी मकान में आरोपी हिमांशु राय भी किराएदार है। बाथरूम की छत पटिए से बनी है, जिसमें पटिए के कारण छोटे-छोटे झरोखे ( दराज) बने हुए हैं। जिसके जरिए आरोपी लगातार वीडियो बनाता रहता था, इसी क्रम में जब वह वीडियो बना रहा था, तभी छात्रा की नजर उस पर पड़ गई। बताया जाता है कि आरोपी के मोबाइल में तमाम, ऐसे वीडियो पाए गए हैं, जो बाथरूम के झरोखे के जरिए कैद किया गया था।
बोले एएसपी
नगर अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी हिमांशु राय बाथरूम से सटे हुए किराए के कमरे में रहने के कारण पटिए के जरिए लगातार वीडियो बना रहा था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ