Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गुटबाजी में चली गोली,हिस्ट्रीशीटर अतुल त्यागी को लगी गोली

हापुड़ के देहात कोतवाली में चली गोली, जिम से लौट रहे स्कूटी सवार हिस्ट्रीशीटर पर बुलेट सवार बदमाशों ने किया हमला, हिस्ट्रीशीटर अतुल त्यागी के कमर में लगी गोली, रात के 9:00 वासु गार्डन के पास हुआ हमला।



सुनील गिरि 

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गुटबाजी को लेकर गोली चल गई, जिससे हिस्ट्रीशीटर गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के देर रात जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत त्यागी नगर के रहने वाले अतुल त्यागी पर बुलेट सवार बदमाशों ने स्वर्ग आश्रम रोड स्थित वासु गार्डन के पास गोली मार दिया। एक गोली अतुल के कमर पर लगी तो दूसरी से स्कूटी निशाना बन गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।


जानिए पूरा मामला 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक हापुड़ के मोहल्ला त्यागी नगर निवासी व नगर कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। घायल पर नगर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में डेढ़ दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं। घायल हिस्ट्रीशीटर अतुल त्यागी स्वर्ग आश्रम रोड पर एक जिम से स्कूटी पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान वासु गार्डन के पास वह रुककर किसी से बात कर करने लगा, तभी बुलेट बाइक पर सवार दो युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी। जिससे एक गोली स्कूटी में जबकि दूसरी गोली भागते समय अतुल के कूल्हे के ऊपर कमर में लगी। लेकिन गोली लगने के बावजूद अतुल मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा। जिसके बाद हमलावर आसपास के लोगों को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। 


खटखटा गिरे शटर

घटना के बाबत लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। लोग अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले। सूचना पर थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी विनीत भटनागर भी अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने अपने अधीनस्थों व घायल से बातचीत की, जिसके बाद मीडिया से बात करते हैं उन्होंने बताया कि 9 बजे के करीब पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक व्यक्ति पर किसी ने गोली चलाई है। इसके बाद जानकारी की गई तो, घायल व्यक्ति हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, जो गोली लगने से घायल हुआ है। उसको अस्पताल में भर्ती कराकर उसका उपचार कराया जा रहा है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है, पीड़ित द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी, उस पर आगे की कार्यवाही सत्यता के आधार पर की जाएगी। प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश घटना का कारण लग रहा है, लेकिन इस घटना के बाद शहर में गुटबाजी में घटना व पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है । क्योकि घायल हिस्ट्रीशीटर अतुल त्यागी की आपसी गुटबाजी के कारण शहर के कई युवाओं के गुटों से रंजिश है। उसके भाई ने मामले में तीन युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि इसी गुटबाजी के कारण उस पर हमला हुआ है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे