मुरादाबाद में देहात के डिलारी में तैनात सिपाही का नदी में मिला शव, गस्त के दौरान पैर फिसलते ही नदी में बह गया था सिपाही सोनू, 24 घंटे से अधिक खोज के बाद रामगंगा नदी में मिला शव।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ड्यूटी के दौरान नदी में बह गए सिपाही सोनू का शव कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हो गया है। जिससे पुलिस महकमे में शोक की लहर है, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के सुबह रामगंगा नदी से सर्च ऑपरेशन के दौरान रेस्क्यू टीम ने गश्त के दौरान बह गए सिपाही सोनू का शव बरामद कर लिया है। जिससे पुलिस विभाग शोक में डूब गया है
पैर फिसलने से हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात डिलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बडेरा गांव के पास स्थित तेलीघाट पर अवैध रूप से मछली पकड़ने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही कांस्टेबल अमरपाल और सोनू मछुआरों को रोकने के लिए पहुंच गए थे। पुलिस टीम के पहुंचते ही मछुआरों में भगदड़ मच गई थी। वह मौके से भाग निकले थे। इसी दौरान सिपाही सोनू का पैर फिसल गया, जिससे वह पानी के तेज बहाव में आ गया था। साथ में मौजूद सिपाही अमरपाल जब तक सोनू की मदद करता तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पानी के तेज बहाव में सोनू गायब हो गया था।
पुलिस अधिकारियों के मौजूदगी में चला सर्च अभियान
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा तत्काल मौके पर पहुंच गया, मंगलवार को उच्च अधिकारियों को सूचित करके एसडीआरएफ और गोताखोर टीम की मांग की गई। पूरे दिन नदी में जमकर तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन सर्च टीम को कामयाबी नहीं मिल सकी। बुधवार के सुबह तलाशी अभियान चलाकर लगभग 6:00 बजे रामगंगा नदी के तेलीघाट से सिपाही का शव बरामद कर लिया गया।
गाजियाबाद का रहने वाला था सिपाही
शहीद सिपाही मूल रूप से गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वर्ष 2018 में पुलिस ज्वाइन की थी। सिपाही के साथ दुखद घटना को लेकर पूरा पुलिस महकमा शोक में डूबा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ