गोंडा में वजीरगंज में लेखपाल के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम सहित चोरी का मुकदमा दर्ज, लेखपाल के साथ आधा दर्जन से अधिक के खिलाफ FIR, 5 वर्ष पूर्व जिले के वजीरगंज क्षेत्र में तैनाती के दौरान का मामला, न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक लेखपाल सहित सात लोगों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम, चोरी से पेड़ काट कर बेचने सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को वजीरगंज थाना पुलिस ने 5 वर्ष पूर्व तैनात रहे लेखपाल समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। 5 वर्ष पुराने मामले में मुकदमा दर्ज होने से विपक्षियों में हड़कम मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला
वजीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा गांव के रहने वाले शिकायतकर्ता अशोक वर्मा पुत्र घनश्याम वर्मा के मुताबिक गांव के चारागाह की भूमि गाटा संख्या 872 में सागौन के 36 पेड़ लगे हुए थे। जिसको विपक्षी रोजगार सेवक समेत 6 लोगों ने मिलकर क्षेत्रीय लेखपाल राम पूजन यादव से मिलीभगत करके चोरी से काट लिया था, काटने के बाद तड़के ही उठा ले गए थे, मामले को लेकर पीड़ित ने लखनऊ हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी।
कब का है मामला
पीड़ित के मुताबिक वर्ष 2020 के 1 जून को सुबह 4:00 बजे चारागाह की जमीन में लगे हुए सागौन के हरे पेड़ों को काटकर विपक्षी उठा ले गए थे, जिसको लेकर शिकायतकर्ता ने तत्काल उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई थी। मामले में जांच के उपरांत सागौन के कुछ बोटों की बरामदगी हो गई थी। जिसे तत्कालीन ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया था। शेष लकड़ियों को विपक्षी के द्वारा बेच दिया गया था। जिससे उसकी बरामदगी नहीं हो पाई थी।
इनके खिलाफ मुकदमा
शिकायतकर्ता के तहरीर के आधार पर वजीरगंज पुलिस ने पीड़ित के गांव के रहने वाले तीन सगे भाइयों पवन वर्मा, सुनील, सतीश वर्मा पुत्रगण श्री राम वर्मा, अतुल वर्मा पुत्र सुनील वर्मा, श्री राम वर्मा पुत्र राम सुमिरन वर्मा और तत्कालीन क्षेत्रीय लेखपाल राम पूजन यादव के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि न्यायालय के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ