अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में सोमवार को एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के एन सी सी व एन एस एस के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा साइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान कैडेटों व स्वयंसेवकों ने लोगों को भारत की शौर्य गाथा की जानकारी दी।
11 अगस्त को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में महाविद्यालय के स्टेच्यू हाल पर तिरंगा साइकिल यात्रा को महाविद्यालय की मुख्य नियंता प्रो0 वीणा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रो0 वीणा सिंह ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के दौरान तिरंगे की आन बान शान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर सपूतों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस डॉ आशीष कुमार लाल ने भी तिरंगा यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव एवं स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करना है। एन एस एस सरोजनी नायडू ग्रुप के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश कुमार शुक्ल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देशवासियों की आन-बान और शान है। इसे हमें सदैव बरकरार रखना है। देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो चले हैं। आजादी के पीछे असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान है, जिसे हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। तिरंगा यात्रा महाविद्यालय के स्टेच्यू हाल से सिटी पैलेस से होता हुआ मेजर चौराहा, अम्बेडकर चौराहा से कालीथान तिराहा से महाविद्यालय में आकर पुनः सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीनियर कैडेट वीरेन्द्र कुमार, श्रीओम कसौंधन, मुकेश शुक्ल, अनूप सिंह व प्रियांशु का सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ