अंबेडकरनगर के जहांगीरगंज में प्रेमिका के घर में मिला प्रेमी का शव, प्रेमिका से मिलने के लिए बीती रात घर से आया था प्रेमी, लाठी डंडों से पीट का हत्या का आरोप, तीन नामजद सहित 6 के खिलाफ मुकदमा।
उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर में प्रेमिका के घर में प्रेमी की हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मगनपुर महिमापुर गांव में पालापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर-चहोड़ा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय आनंद कनौजिया की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रेमिका के घर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा। परिजनों ने प्रेमिका के घर वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
प्रेमिका के साथ पकड़ा गया प्रेमी
बताया जाता है कि आनंद रविवार के शाम को प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा था। वह प्रेमिका के साथ मौजूद था तभी, प्रेमिका के घर वालों को पता चल गया। उन्होंने घर के अंदर ही युवक की लाठी डंडी से पिटाई शुरू कर दी। जिससे घर में चीख पुकार मच गई। आवाज पड़ोसियों तक पहुंची तब उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया।
लहूलुहान अवस्था में मिला युवक
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। लहूलुहान अवस्था में चारपाई पर पड़े आनंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज पहुंचाया, जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की मां बहन का आरोप
मृतक की मां सुशीला और बहन रिंकी का आरोप है कि अंजलि के पिता संतलाल और घर वालों ने मिलकर आनंद को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला है। रविवार की रात वह घर से निकाला था, इसके बाद वापस नहीं लौटा, सुबह पुलिस ने फोन करके उसके मौत की जानकारी दी है। आनंद दो-तीन वर्षों से अंजलि से प्यार करता था। इसी कारण से उसकी हत्या की गई है।
बोले एएसपी
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्याम देव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जहांगीरगंज थाना में बयान जारी करते हुए कहा कि मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक को पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के शिकायती पत्र पर तीन लोगों को नामजद, तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ