पंश्यामत्रिपाठी राकेश उर्फ पप्पू सागर
नवाबगंज(गोंडा) नगरपालिका के गांधी चौक स्थित सर्राफा मंडी मे ज्वैलर्स की दुकान के दूसरी मंजिल पर एक छुट्टा सांड पतली गली के रास्ते ऊपर चढ़ गया। दुकान के दूसरी मंजिल पर सांड को चढ़ा देखा तो दुकानदारों में हलचल मच गई। चढ़े हुए रास्ते से सांड को यू टर्न और पतला रासता होने के कारण उतारने में काफी असुविधा हो रही थी। जिस कारण वह ठीक सामने सड़क पर उतरने का प्रयास किया। जिससे अफरा तफरी मच गई। आखिरकार स्थानीय दुकानदारों द्वारा काफी प्रयास के बाद भी सांड छत से नीचे नहीं उतर सका। दुकानदारों ने नगर पालिका को रेस्क्यू करने के लिए सूचित किया है। छुट्टा मवेशियों और साडों का आतंक पूरे नवाबगंज व नगरपालिका में चरम पर है। खबर लिखे जाने तक दुकान की दूसरी मंजिल पर चढ़े सांड को स्थानीय दुकानदारो और नगर पालिका द्वारा सकुशल नीचे नहीं उतारा जा सका है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ