अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में बुधवार को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
24 सितंबर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा नर्सरी से 3 तक की वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य असीम रूमी एवं समन्वयक रेखा ठाकुर के द्वारा फीता काटकर किया गया । प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा 3 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में सैक रेस, टेडी रेस, स्पून रेस के साथ-साथ मार्बल रेस में बच्चों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम इंचार्ज पीटीआई पंपा बाग के दिशा निर्देशन में बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और आनंद उठाया । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की प्रमुख रेखा ठाकुर के द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाते हुए लैवेंडर हाउस को विजेता घोषित किया गया । उपविजेता ट्यूलिप हाउस रहा, जबकि तीसरे नंबर पर लिली हाउस रहा । विद्यालय प्राचार्य असीम रूमी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होती है, इसलिए बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए । कार्यक्रम के सफल आयोजन में समन्वयक रेखा ठाकुर पीटीआई पंप बाग के साथ-साथ नर्सरी से कक्षा तीन तक के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने सहयोग किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ