गोंडा मनकापुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर ट्रक विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर को तोड़ते हुए घर के वॉल बाउंड्री तक जा पहुंचा। जिससे विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर टूट कर गिर गए। पूरे गांव के विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की देर रात मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव के मजरे हिंदू सिंह पुरवा गांव के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर से टकरा गया। जिसके बाद वॉल बाउंड्री के पास बने हुए गड्ढे में जा गिरा। हादसा होते ही गांव में हड़कंप मच गया।
मुड़ने के बाद हुआ हादसा
बताया जाता है कि देर रात्रि में झिलाही के तरफ से मनकापुर बाजार के तरफ तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने भिटौरा गांव को जाने वाले मोड पर ट्रक को घुमाने के बाद वापस झिलाही मार्ग पर जाने के लिए मुड़ा था। ट्रक मोड़ने के बाद जैसे ही वह लगभग डेढ़ सौ मीटर पश्चिम के तरफ चला था अनियंत्रित होकर रोड के बाएं तरफ से लहराते हुए दाहिने तरफ चला गया। सड़क किनारे लगे हुए विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया।
हुआ तेज धमाका
ग्रामीणों की माने तो रात के लगभग 11:00 बजे तेज रफ्तार ट्रक विद्युत पोल से टकराया तो अपने घरों में मौजूद लोग तेज आवाज सुनकर चौंक पड़े। धमाका होते ही गांव की बिजली गुल हो गई। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने जायजा लेते हुए विद्युत विभाग को फोन करके लाइन ट्रिप करवाई। ग्रामीणों का कहना है कि शुक्र यह रहा कि यह घटना रात में हुई, जिससे होने वाली बड़ी दुर्घटना टल गई। दिन में यह घटना होने पर स्थिति बहुत गंभीर होती।
विद्युत विभाग का ऑफ रहा स्विच
इस बाबत विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मनकापुर, विद्युत उपखंड मनकापुर, विद्युत जेई ग्रामीण के सीयूजी मोबाइल नंबर पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका स्विच ऑफ रहा। जिससे विद्युत विभाग के हुए नुकसान की जानकारी नहीं हो सकी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ