पं बागीश तिवारी
गोंडा।जनपद गोंडा के कोतवाली नगर अंतर्गत एक गांव में अचानक दरवाजे के खूंटे पर बंधी भैंस हमलावर हो गई और सुबह खूंटे से खोलकर नाद पर ले जाते समय युवक को हमला करके लहू लुहान कर दिया,वही परिवार वाले दौड़कर तत्काल किसी तरीके से भैंस से छुड़ाते हुए युवक को गंभीर अवस्था में तत्काल अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत मथुरा चौबे के अहिरन पुरवा गांव में खूंटे पर बंधी भैंस को करीब 7:00 बजे रामेश्वर खोलकर नाद पर ले जा रहे थे, तभी अचानक भैंस आक्रामक हो गई और युवक पर धावा बोल दिया, इस दौरान भैंस के चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और परिजनों ने तत्काल भैंस से छुड़ाते हुए गंभीर परिस्थितियों में रामेश्वर को हॉस्पिटल एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान रामेश्वर को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया कि भैंस के हमले से अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की सुबह मौत हो गई थी मामले की जानकारी है। इसके साथ ही युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे परिवार में बच्चों समेत रामेश्वर की पत्नी व मां तथा छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ