Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा में नवविवाहिता की हत्या, भैंस की मांग न पूरी होने पर हत्या के बाद सड़क पर फेंका लहूलुहान शव



पंश्याम त्रिपाठी/ मनीष यादव

उत्तर प्रदेश के गोंडा में दहेज लोभियों ने मानवता को झकझोर दिया, मोटरसाइकिल और भैंस की मांग पूरी होने में विलंब देखकर नवविवाहिता की हत्या करके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मायके में कोहराम मच गया। मृतका के भाई ने स्थानीय पुलिस में शिकायती पत्र देकर ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में रहने वाले मुकेश यादव ने परिवार वालों के साथ मिलकर खौफनाक कहानी रच दी। नवविवाहिता की हत्या करने के बाद उसके शव को सड़क के किनारे फेंक कर दुर्घटना की अफवाह फैला दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। 


गांव में ही हुई थी शादी 

दरअसल, तुलसीपुर माझा पूरे अर्जुन गांव के रहने वाले राम टहल यादव ने वर्ष 2023 के 13 फरवरी को अपनी बेटी सुषमा का विवाह गांव के ही रहने वाले मुकेश यादव पुत्र स्वर्गीय शिवाकांत यादव से किया था। शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन जैसे-जैसे दिन गुजरता गया बेटी के ससुराल वालों के चेहरे से दहेज के लोभ का नकाब उठता गया। बात, सुषमा के मायके वालों को पता चली तो वह लोग हैरान रह गए। बेटी को ससुराल में प्रताड़ना मिलने से बचाने के लिए उन्होंने दहेज की मांग पूरी करने के लिए समय की मांग भी की, लेकिन सुषमा के ससुराल वाले कुछ माह इंतजार भी ना कर सके।


बाजार से लौटने के बाद हत्या 

मृतका के भाई के मुताबिक 28 अक्टूबर की शाम लगभग 6:30 बजे मुकेश सुषमा को लेकर बाजार गया हुआ था, मार्केटिंग करके वापस लौटने के दौरान नई बस्ती फार्म एक के पास बेरहमी पूर्वक पीट पीट कर हत्या कर दी। उसके लहूलुहान को सड़क के किनारे फेंक दिया। गांव वालों ने उसका शव सड़क के किनारे देखकर मायके वालों को जानकारी दी। तब परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में मृतका के भाई ने आरोपी पति, उसकी मां, मौसा तिलक राम उर्फ तिलंगा और उसकी बहन रेनू पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। उसके मुताबिक हत्या करने के बाद आरोपी शव को सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए।


जांच में जुटी पुलिस 

मामले की जानकारी मिलते ही नवाबगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई, जांच पड़ताल के उपरांत शव को कब्जे में ले लिया। वहीं घटना को लेकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।


बोले इंस्पेक्टर

नवाबगंज थाना प्रभारी अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे