अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के शैक्षणिक भ्रमण दल ने विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत गुरुवार को शैक्षणिक भ्रमण समन्वयक डॉ मोहम्मद अकमल एवं श्रवण कुमार की अगुवाई में एमएससी बॉटनी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में विभिन्न वनस्पतियों का अध्ययन एवं संग्रह किया ।
वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने 31 अक्टूबर को बताया कि शैक्षणिक भ्रमण पर गए छात्र-छात्राओं ने पहाड़ियों, झरनों तथा विहंगम दृश्यों का अवलोकन किया तथा दुर्लभ वनस्पतियों का अध्यन किया । अध्यन करने वाली वनस्पतियों में प्रमुख रूप से प्लेजियोकाजमा, फ्यूनेरीया तथा सिलेजिनेला जिसको संजीवनी बूटी भी कहा जाता है का संग्रह किया । साथ ही जिमनोस्पर्म के बहुत सारे पौधों का अध्ययन किया जिसमें पाइनस, कयूप्रेसस, थूजा प्रमुख रूप से शामिल हैं । भ्रमण दल ने पाइनस के फ़ीमेल कोन का संग्रह भी किया गया । उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान सर्व प्रथम इकोकेव पार्क का भ्रमण किया गया । नैनीताल का इको केव गार्डन सूखाताल क्षेत्र में स्थित एक प्राकृतिक गुफाओं का समूह है, जिन्हें वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास जैसा बनाया गया है। यहां बाघ, तेंदुआ, चमगादड़ और गिलहरी जैसी छह अलग-अलग गुफाएँ हैं, जिनमें रेंगकर और चलकर प्रवेश किया जा सकता है। इसके पश्चात नैनीताल से हिमालय दर्शन करने के लिए पंगूट रोड पर हिमालय दर्शन स्पॉट का भ्रमण किया गया जहाँ से नंदा देवी, त्रिशूल और पंचाचूली जैसी कई चोटियों का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। साथ ही साथ सरिता ताल, जिसे सरियाताल के नाम से भी जाना जाता है, का भी दौरा किया गया। यह नैनीताल जिले में स्थित एक छोटी लेकिन मनोहारी झील है। यह नैनीताल शहर से लगभग 8-10 किमी की दूरी पर कालाढूंगी रोड पर स्थित है। अंत में मंशा देवी एवं भव्य हनुमान मंदिर का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में मोहम्मद फैज, सौम्य पाण्डे , उपेन्द्र पाण्डे, रिचा उपाध्याय, इप्सिता, फूलमती, बसंती, अंबिका, सौम्या व अदिति उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ