अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत गुरुवार को चित्रकला व मेहंदी रचे हाथ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सलोनी उपाध्याय व तृप्ति पाठक ने पहला स्थान प्राप्त किया।
16 अक्टूबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कलात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना, रचनात्मकता को बढ़ावा देना और प्रतिभागियों के आत्मविश्वास में वृद्धि करना है। इसके अतिरिक्त, ये प्रतियोगिताएं छात्रों को कला के माध्यम से अपनी भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने का अवसर देती हैं, उन्हें एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करने में मदद करती हैं और विशिष्ट विषयों पर जागरूकता बढ़ाती हैं। डॉ अनुज सिंह के संयोजकत्व में चित्रकला प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। निर्णायक डॉ अल्पना परमार,सीमा पाण्डेय व सिद्धार्थ मोहन्ता ने चित्रकला प्रतियोगिता के रंग भरो में बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की सलोनी उपाध्याय प्रथम, बीएड प्रथम की कीर्ति शुक्ला द्वितीय, बीए प्रथम सेमेस्टर की प्रिया गिरी व बीए पांचवें सेमेस्टर की कोमल चौरसिया को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। वही स्केचिंग वर्ग में बीए पांचवें सेमेस्टर की तृप्ति पाठक प्रथम, बीएड प्रथम की वंदना पाण्डेय को द्वितीय व एम ए प्रथम सेमेस्टर की प्रियंका अग्रवाल को तृतीय स्थान के लिए चुना गया। डॉ वन्दना सिंह के संयोजकत्व में निर्णायक प्रो0 एस पी मिश्र, कृतिका तिवारी व डॉ वर्षा सिंह ने बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की सलोनी उपाध्याय प्रथम, एम ए प्रथम सेमेस्टर शिक्षा शास्त्र के अविनाश व एम ए प्रथम सेमेस्टर संस्कृत की कशिश गुप्ता को द्वितीय तथा बीए प्रथम सेमेस्टर की शगुन चौहान व बीएससी प्रथम सेमेस्टर की गुलनुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । मुख्य नियंता प्रो0 वीणा सिंह व सांस्कृतिक निदेशक प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ