Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती पर 7 किलोमीटर लम्बी निकली एकता यात्रा



गोंडा। विधान सभा मनकापुर में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150वीं यंत्री के उपलक्ष्य में भव्य एकता यात्रा निकाली गई।पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक रमापति शास्त्री के नेतृत्व व यात्रा लोक सभा संयोजक विद्याभूषण द्विवेदी की अगुवाई में झिलाही बाजार से निकलकर आरपी इंटर कालेज मैदान पहुंची। कार्यक्रम का संचालन संयोजक तथा केन्द्रीय वन मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि यूपी सिंह तथा भाजपा नेता विद्याभूषण द्विवेदी ने किया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री कारागार दारा सिंह चौहान रहे।

एकता यात्रा झिलाही बाजार से निकलकर बजरिया, मेझरिया, भिटौरा, नगर पंचायत के मोहल्ला पटेल नगर, गायत्री नगर, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, बाल विकासपरियोजना कार्यालय व सीएचसी होते हुए आरपी आदर्श इंटर कालेज में पहुंची। यात्रा का जगह जगह फूल वर्षा करके जगह जगह महिलाओ व पुरूषो ने जगह जगह स्वागत किया। इसके साथ ही यात्रा के नवाबगंज रोड रेलवे क्रासिंग मनकापुर पहुंचने पर पूर्व विधायक स्वर्गीय छेदीलाल की पत्नी सावित्री देवी, सभासद वैजंती सिंह, सारिका सिंह ने फूल वर्षा कर यात्रा में शामिल हुई। तथा ब्लाक के निकट ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी, सीडीपीओ रमा सिंह व सुपरवाइजर सुनीता सिंह के साथ सैकडो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओ ने फूल वर्षा कर यात्रा में शामिल हुई।एकता यात्रा स्कूल के प्रागंण में पहुंचने पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कारागार दारा सिंह चौहान व पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राजा रघुराज प्रताप सिंह के चित्र पर माल्यापर्ण किया। इसके बाद मंच पर मुख्य अतिथि का स्वागत विधायक रमापति शास्त्री, ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी, गन्ना समिति गोंडा के अध्यक्ष भरत सिंह ,डाक्टर अनिल कुमार, मनकापुर विधान सभा प्रभारी राजीव रस्तोगी,मनीष सिंह, जनार्दन तिवारी, वेद प्रकाश दूबे, पूर्व प्रमुख यूपी सिंह, सीडीपीओ रमा सिंह, केके सिंह, सीके पाठक, जनार्दन वर्मा, खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव आदि लोगो ने फूलमाला व मोमेंटो, पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान ने कहा कि पांच सौ बासठ रियासतों को देश में शामिल करके देश और दुनिया को पटेल जी ने एक बड़ा संदेश दिया था। लोग आज उसे लोहा मानते हैं।कल्पना करते है वे होते तो आज देश का नक्शा कुछ और होता। उनके संघर्षों की बुनियाद व नक्शे कदम पर चलते हुए देश के यशस्वी पीएम चल रहे है। पीएम ने सरदार पटेल की बडी मूर्ति लगाकर दुनिया को संदेश दिया है। इस दौरान केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री स्थानीय सांसद ने वर्चुअल सम्बोधन करके मौजूद सभी का आभार जताया।मौके पर जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा, चैयरमैन मनकापुर, बाबूराम यादव, भगवानदीन मित्र, दिलीप वर्मा, रमाकांत सिंह, धनपतिधर शुक्ल, अवधेश उपाध्याय, कमलेश, अजीत पान्डेय, पंकज श्रीवास्तव, रवी श्रीवास्तव आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

 

हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने एकता यात्रा पर बरसाया फूल 

पटेल जयंती पर निकाली एकता यात्रा के झिलाही बाजार पहुंचने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह ने यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए जनपद के प्रभारी कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान तथा विधायक रमापति शास्त्री के साथ अन्य पदाधिकारियो का माल्यार्पण करने के साथ फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया।मौके पर आसपास लोगों के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे