डॉ ओपी भारती
गोंडा। आरटीओ विभाग की आज बड़ी लापरवाही आज सामने आई है,विभाग ऐसे स्कूल वालो से भी वसूली के चक्कर में रहता जिन्हें विभाग से फिटनेस और परमिट होती है इन्हीं गाड़ियों के पकड़ कर थोड़ी थोड़ी कमियों को लेकर दस से बारह हजार का जुर्माना कर दिया जाता है।जिन गाड़ियों का स्कूल से अटैच होने के बावजूद गाड़ियां खटारा होती है,स्कूल का पीला रंग भी नहीं होता है ऐसे गाड़ियों से वसूली कर संचालन के संरक्षण दिया रहता है,एक आकड़े के अनुसार जितनी गाड़ियों का विभाग मे पंजीकरण होता है उसके चार गुने से अधिक वाहन अवैध रूप से चलाए जाते है। जिसका ताजा उदाहरण आज वजीरगंज में देखने को मिला।बच्चों को घर लेकर जा रहे स्कूल की वैन में आग लग गई,ड्राइवर और बच्चों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई,गोंडा अयोध्या मार्ग पर स्कूल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर वैन में आग लग गई।फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया, वजीरगंज बनघुसरा का मामला।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ