1375 पशुओं की जांच कर वितरित हुई दवाई
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के गौढ़ी में बुधवार को पशु चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में विशाल पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में पशुओं की जांच कर दवाई खिलाकर विभिन्न रोगों से बचने के उपाय बताए गये।
बुधवार को ईसानगर क्षेत्र के गौढ़ी गांव में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार की देखरेख में विशाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें उपमुख्य पशु चिकित्सा डॉ. राकेश कुमार के द्वारा पशुओं में होने वाली बीमारी की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा लगाए जा रहे टीकों के बारे में जानकारी देते हुए गला घोटू बीमारी के लक्षण एवं बचाव के लिए लगाए गला घोटू टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। यही नही खुरपका, मुंह पका रोग नियंत्रण के लिए लगाए जा रहे हैं एफएमडी टीकाकरण की जानकारी दी व वर्तमान समय में गोवंश में फैलने वाली लंपी की बीमारी के लक्षण एवं बचाव की जानकारी देते हुए पशुपालको को अवगत कराया। इस बीच डॉ. प्रदीप कुमार ने पशुपालको को प्रेरित कर बकरियां में फैलने वाली पीपीआर बीमारी के टीकाकरण पर भी प्रकाश डाला गया। इस बाबत डॉ.प्रदीप कुमार ने गर्भित पशुओं की देख रेख एवं उनके संतुलित आहार हरा चारा भूसा वा मिनरल मिक्सचर के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी को अवगत कराया कि यदि हम सभी पशुपालक अपने पशुओं को मिनरल मिक्सचर देते हैं तो पशु समय से गर्मी में आयेगा तथा गर्भित का प्रतिशत भी बढ़ेगाएवं दुग्ध उत्पादन में लगातार वृद्धि होगी व नवजात शिशु को कृमिनाशक दवा पान कर देते हैं तो बच्चों में खासकर महाविनाश की मृत्यु दर काफी हद तक रोकी जा सकती है। इस दौरान डॉ. प्रदीप ने बताया कि आज के मेले में 107 पशु पालकों के 1375 पशुओं की जांच कर उन्हें दवाई खिलाकर सभी को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के साथ अन्य जानकारियां देकर जागरूक किया गया। इस दौरान मेले में मुख्य रूप से दर्शन सिंह राणा, चरण सिंह तोमर,महादेव प्रसाद,विजय कुमार यादव,संदीप कुमार वर्मा ,मंजीत अमित कुमार,राकेश राजपूत, तेजपाल निराला,रामकैलाश,श्रवण कश्यप,सूरज राज,अनूप यादव एवं बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित रह सहयोग किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ