अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी बलरामपुर के सीमा चौकी महादेव बुजुर्ग के कार्यक्षेत्र में निःशुल्क OPD पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
12 नवंबर को संजय कुमार कमांडेंट, 50वीं वाहिनी, स.सी.ब., बलरामपुर के निर्देशन में वाहिनी के कार्यक्षेत्र सीमा चौकी महादेव बुजुर्ग के ग्राम बेनीनगर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत, डॉ राजेश कुमार गुप्ता पशु चिकित्सा अधिकारी बढ़नी व उप निरीक्षक सामान्य प्रियंका यादव, मुख्य आरक्षी पशुचिकित्सा राहुल कुमार एवं मुख्य आरक्षी पशुचिकित्सा मुकेश कुमार सैनी की उपस्थिति में निःशुल्क OPD पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें उपस्थित बल कार्मिक एवं ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से वंदेमातरम गीत गाया गया l कार्यक्रम के दौरान 19 सीमावर्ती लोगों के 121 जानवरों का निःशुल्क ईलाज श, जाँच एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया l जिससे संबंधित छायाचित्र संलग्न हैं l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ