मंडल में मनोनीत किये गए पदाधिकारी एवं किये गए सम्मानित।
पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश कमेटी के आह्वान पर गोंडा मंडल के मंडलाध्यक्ष/जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी व सदस्यों के मौजूदगी में मुख्यमंत्री को संबोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा को दिया गया।
मंडलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में प्रदेश में पत्रकारों की मान्यता प्राप्त समिति और विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकारों को प्रतिनिधित्व दिए जाने व ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के लिए ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाने और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कार्यालय हेतु स्थान आवंटित किया जाने तथा तहसील व ब्लॉक स्तर पर मान्यता के लिए किए गए प्रावधानों में संशोधन करके मान्यता मापदंडों में आने वाले सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता का मार्ग प्रशस्त किया जाने एवं परिवहन व चिकित्सा के सुविधा उपलब्ध कराए जाने व गैर मान्यता प्राप्त ग्रामीण पत्रकारों को चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराने हेतु प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना से आच्छादित जाने की मांग शामिल है।
बता दें कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है और जनता की आवाज को शासन तक तथा शासन की आवाज को जनता तक पहुंचने का कार्य करता है।
यह संगठन ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण कड़ी का निर्वहन करता है। ऐसे में ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार दुबे ,मंडल महामंत्री कप्तान सिंह, जिला अध्यक्ष श्रावस्ती राज किशोर पांडे , शेर सिंह मंडल महामंत्री , दुर्गेश कुमार जायसवाल गोंडा संरक्षक, उमानाथतिवारी, राजकुमार सिंह, शिवकुमार पांडे, दीपक कौशल, रामकुमार कौशल, मोहित त्रिवेदी, खुशबू कनौजिया, अर्जुन प्रसाद मिश्रा, विनय कुमार मिश्रा ,मोहनलाल चौहान ,संजय कुमार यादव ,भानु प्रताप तिवारी ,मुकेश कुमार शुक्ला, विनोद कुमार अवस्थी, मुन्नालाल पांडे, ओंकारनाथ, प्रदीप मिश्रा, मंगल देव शुक्ला, सहित दर्जनों पत्रकार ने सिंचाई डाक बंगलामें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता गोंडा जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी व संचालन गोंडा संरक्षक उमानाथ तिवारी ने किया।
इस दौरान बैठक में जिला और तहसील स्तर पर पत्रकार संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया तथा आगामी 21 दिसंबर को विंध्याचल में होने वाले सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई।
वहीं मंडल में कप्तान सिंह, और दिनेश पाठक को मंडल महामंत्री मंडल अध्यक्ष बनाया गया तो वही गोंडा संरक्षक उमानाथ तिवारी और राजकुमार सिंह को मनोनीत प्रमाण पत्र सहित अंग वस्त्र देकर संगठन में सम्मानित किया गया वही राजकुमार सिंह ने संगठन को मजबूती से आगे बढ़ने का आवाहन किया और लोगों से एक से एक जोड़ने की अपील की संगठन के पत्रकार साथियों ने हमारे वरिष्ठ पत्रकार साथी व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक का दिल से स्वागत किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ