अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा में साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था स्पिक मैके, संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गोण्डा व बलरामपुर जनपदों में चलने वाले चार दिवसीय बांसुरी वादन कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को हुआ। बांसुरी की मनमोहक सुर में श्रोतागण झूमते नज़र आये।
12 नवंबर को गोण्डा जिले के इन्द्र कुंवरि मेमोरियल इंटर कॉलेज इटियाथोक में पहले दिन के प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कलाकार संगीत नाटक अवार्डी पंडित चेतन जोशी, तबला वादक डॉ निशांत कुमार सिंह, विद्यालय के प्रबंधक मेजर अजय मिश्र व बलरामपुर चैप्टर के सीनियर वालेंटियर व संयुक्त सचिव शिवम चौहान ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। संगीत कार्यक्रम का शुभारंभ राग अलहिया बिलावल से किया। इसके पश्चात भक्तिमय प्रस्तुति के क्रम में मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आएंगे की धुन जब बांसुरी से निकली तो सभी श्रोता झूम उठे। कलाकारों का स्वागत प्रधानाचार्य राज किशोर मिश्र,शिक्षक अम्बरीष मिश्र,मनोज शुक्ला व देवानन्द शुक्ल ने किया। इसी क्रम में दूसरा कार्यक्रम मॉडर्न पब्लिक स्कूल पटेल नगर में आयोजित किया गया। कलाकारों का स्वागत प्रधानाचार्य शालिमा ने किया। संगीत बेला की शुरुआत राग वृन्दावनी सारंग से हुआ। वही बासुरी वादक पंडित चेतन जोशी व तबला वादक डॉ निशांत ने अपने जुगलबंदी व सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा की धुन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य कीर्ति तिवारी, समन्वयक मोहम्मद फरीद व सिद्धि श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ