Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...ट्रैकिंग कैंप में कैडेटों को ग्रुप कमांडर ने किया संबोधित

अखिलेश्वर तिवारी 
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, नेतृत्व और टीम वर्क जैसे कौशल का विकास, और सांस्कृतिक अनुभव शामिल हैं। यह शारीरिक फिटनेस बढ़ाता है, सहनशक्ति सुधारता है और तनाव कम करता है, जबकि टीम के साथ काम करना और समस्याओं को हल करना सिखाता है। इसके अतिरिक्त, यह आपको नई जगहों और संस्कृतियों का अनुभव करने का मौका देता है। 
12 नवंबर को बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक घोघवा कला सिरसिया श्रावस्ती में चल रहे आल इंडिया ट्रेकिंग कैम्प  द्वितीय के पांचवे दिन निरीक्षण पर आए गोरखपुर ग्रुप के  ग्रुप कमांडर  ब्रिगेडियर परिमल  भारती ने कही। उन्होंने कहा कि  आप सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है कि आप  राष्ट्रीय कैडेट कोर का हिस्सा हो। आप सभी के लिए यह वातावरण अत्यंत रमणीक व मनोरम है। 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल ने  कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रेकिंग के सबसे स्पष्ट लाभों में से एक शारीरिक स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार है। ट्रेकिंग कई मांसपेशी समूहों को सक्रिय करती है, हृदय-संवहनी शक्ति को बढ़ाती है और समग्र सहनशक्ति में सुधार करती है। नियमित कसरत के विपरीत, ट्रेकिंग आपको लुभावने दृश्यों में डूबे रहने के साथ-साथ पूरे शरीर की कसरत भी प्रदान करती है। इस दौरान उन्होंने कैडेटों को कैम्प में स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी । साथ ही ट्रेकिंग पर जाने के दौरान  आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कैम्प के दौरान विभिन्न प्रकार की होने वाली गतिबिधियों की विस्तृत जानकारी भी दी गई। कैम्प में विभिन्न निदेशालयों के  कैडेट्स,एन सी सी अधिकारी, जे सीओ व एन सी ओ सम्मिलित हो रहे हैं । इस अवसर पर एडम ऑफिसर कर्नल अनुराग गंजवार, सूबेदार मेजर बिनय घोष,ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार नंद सिंह, नायब सूबेदार बलबीर सिंह, नायब सूबेदार कुलदीप सिंह, बीएचएम रजनीश सहित कई पी आई स्टाफ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे