Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ससुराल की संपत्ति पर दामाद की नजर, मांग पूरी नहीं होने पर दुल्हन ले जाने से किया इनकार



उत्तर प्रदेश के गोंडा में हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है, एक पति को ससुराल की संपत्ति इतनी रास आ गई कि, वह ससुराल के जायदाद को अपने नाम करवाने की जिद करने लगा। मांग नहीं पूरी होने की दशा में उसने दूसरी शादी करने की धमकी दे डाली। इसके बाद पत्नी को अपने घर रखने से इनकार कर दिया। 


मामला मोतीगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, बेसहूपुर के जानकी नगर गांव के रहने वाले शिवकुमार की पत्नी कंचन देवी ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। 


अब जानिए पूरा मामला 

दरअसल, मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर रामनाथ गांव के रहने वाले हीरालाल ने अपनी पुत्री कंचन देवी का विवाह करने के बाद वर्ष 2022 में गौना दिया था। विदाई होने के कुछ दिनों बाद ही पति शिवकुमार, ससुर राघवराम पुत्र रामसागर, सास जानवती और ननद सुधा देवी ने शादी में कम दहेज लाने को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मायके आने पर विवाहिता ने अपने साथ हुई ज्यादती को लेकर माता-पिता से शिकायत की, लेकिन माता-पिता ने समझा बुझा कर कहा कि वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा। लेकिन गुजरे वक्त के साथ ससुराल वालों की प्रताड़ना घटने के बजाय बढ़ती गई। हद तो तब हो गई जब वर्ष 2024 के 20 मई को ससुराल वालों ने यह कहकर भगा दिया कि तुम्हारे बाप के पास कोई औलाद नहीं है उससे कहो कि वहां की सारी संपत्ति दामाद को बैनामा कर दे। अन्यथा की दशा में तुम्हें घर में रहने नहीं दूंगा, मौत की नींद सुलाकर दूसरी शादी कर लूंगा।


पंचायत में नहीं बनी बात 

मांग नहीं पूरी होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारना पीटना शुरू कर दिया। पति के पिटाई से घायल होने के बाद वह अपनी जान बचाकर मायके पहुंची। मामले की जानकारी होने पर रिश्तेदारों की एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें ससुराल वालों ने रिश्तेदारों की भी एक न सुनी। विवाहिता को विदा करा करके घर ले जाने से इनकार कर दिया। मामले में विवाहिता ने स्थानीय पुलिस में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। जहां से उसे महिला थाना भेज दिया गया।


बोली इंस्पेक्टर 

मामले में महिला थाना अध्यक्ष अनीता यादव ने बताया कि पीड़िता के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल किया जा रहा है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे