अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचलित महाराणा प्रताप वनवासी छात्रावास संचालन समिति की बैठक शुक्रवार की देर शाम समिति के संरक्षक डॉक्टर कौशल्या गुप्ता की अध्यक्षता आयोजित किया गया ।
7 नवंबर की शाम महाराणा प्रताप वनवासी छात्रावास संचालन समिति की बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया । पूर्णमासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सचिन जी ने भविष्य क्रियाकलापों पर चर्चा की शुरुआत की । संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 10 से 20 नवंबर के मध्य क्षेत्र में ब्राह्मण जनसंपर्क तथा सहभोज कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं जिस पर चर्चा की गई । बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 नवंबर को समिति के अधिकांश पदाधिकारी व सदस्य पचपेड़वा विकासखंड के थारू बाहुल्य क्षेत्र में भ्रमण पर चलेंगे । संचालन समिति के अध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने नवनिर्मित छात्रावास भवन के उद्घाटन की तिथि पर चर्चा शुरू की जिस पर 10 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई । अमित के महामंत्री इंदू भूषण जायसवाल ने बैठक का एजेंडा सभी के समक्ष रखा जिस पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में बनवासी छात्रावास के संस्थापक
बाला साहब देशपांडे के याद में स्मारक निर्माण के लिए धन एकत्रित करने पर भी विचार किया गया । बैठक में मौजूद कल्याण पदाधिकारी व सदस्यों ने भी अपने अपने विचार रखे । इस अवसर पर रघुनाथ अग्रवाल, कुँवर जय सिंह, बाबू मंगल प्रसाद वर्मा, डॉ सतीश सिंह, अजीत सिंह, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, अखिलेश्वर तिवारी, राम कुमार मिश्र, रवि कृष्ण मिश्र, रीना श्रीवास्तव, साधना पाण्डेय, डा० राजन प्रताप सिंह, अजीत कुमार सिह तथा राम खेलावन व रविन्द्र मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ