मेधावियो को प्रबंधक ने किया सम्मानित
पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा । नगर पालिका के सचदेवा एकेडमी में मंगलवार को संस्थापिका स्व. इंदर कौर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम व मेधावियो को सम्मानित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार से सचदेवा एकेडमी मे संस्थापिका के पुण्यतिथि पर हर साल की तरह इस बार भी अखंड पाठ और शबद-कीर्तन दरबार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं तथा अपनी मेधा का प्रदर्शन कर लोगो को दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सरदार सतपाल सिंह सचदेवा ने अपनी मां स्व. इंदर कौर के प्रेरणादायी व्यक्तित्व को याद करते हुए लोगो को बताया कि उन्हीं की सोच और संकल्प ने इस विद्यालय की नींव रखी गयी थी वह मेरी मां ही नही इस विद्यालय की संस्थापिका के साथ साथ हमारी संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था की प्रेरणा थीं। बच्चों को संस्कार और आधुनिक शिक्षा देने का उनका सपना था।आज जब हम छात्रों को सम्मानित करते हैं,तो लगता है कि उनका सपना साकार हो रहा है।उनके दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए हम विद्यालय को और ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
इसके बाद मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्रों में मोनज्ञा सिंह नर्सरी, अंजली ठाकुर एलकेजी, कशिश सिंह यूकेजी, शिवानी यादव कक्षा 1, अमन यादव कक्षा 2, मोहम्मद अतीफ कक्षा 3, अक्षिता पांडेय कक्षा 4, दिव्यम सिंह कक्षा 5, विशाल कुमार भारती कक्षा 6, अविरल यादव कक्षा 7 तथा तरुषी सिंह कक्षा 8 शामिल रहे।
इसके बाद दोपहर में विद्यालय परिसर में लंगर का आयोजन किया गया। शाम को कवि सम्मेलन ने माहौल को साहित्यिक रंग दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह सचदेवा,दुर्गेश कुमार सोनी, शहबान अली हनफी, राजेश गुप्ता, डा विनोद सोनी, नवी बक्श कादरी महादेव सागर, गौरव यादव, राकेश सिंह, अनमोल मिश्रा हरीश तिवारी, आशीष तिवारी, सहित तमाम समाजसेवी और नगर,क्षेत्र के अभिभावक और गणमान्य लोग और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ