खमरिया से दवाई लेकर जा रहे थे घर,पीछे से ठोकर मारकर बस हुई फ़रार
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र के एनएच 730 पर तेज रफ्तार बस ने एक 6 वर्षीय मासूम को असमय मौत के घाट उतार दिया। घटना उस समय घटित हुई जब मासूम की कस्बा खमरिया से दवाई लेकर बाइक से माता पिता घर जा रहे थे। तभी बस ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी।
ईसानगर थाना क्षेत्र में एनएच 730 पर अदलिशपुर बोझिया गांव के पास खमरिया से दवाई लेकर अपने पुत्र निर्मल (6) पुत्र मुनीम निवासी हसनापुर थाना ईसानगर को बाइक से लेकर उसके माता पिता घर जा रहे थे। तभी बोझिया गांव के समीप पीछे से आ रही तेजगति बस ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें निर्मल की दर्दनाक मौत हो गई वही माता पिता भी मामूली रूप से घायल हो गये। इस बीच कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही बस चालक बस लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर बस की तलाश शुरू कर दी है। वही अचानक घटित हुआ घटना के बाद निर्मल के परिवार सहित गांव में शोक की लहर व्याप्त है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ