Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खाता ना बही आरपीएफ कहे वही सही, आरपीएफ की नाक तले टैक्सी संचालकों की चांदी, प्लेटफॉर्म अवैध बेंडरों की भरमार ‌

 


पं. बी के तिवारी 

गोंडा। रेलवे जंक्शन गोंडा पर रेलवे सुरक्षा बल की निष्क्रियता व मिली भगत के चलते इन दिनों डग्गामार वाहनों की स्टेशन पर चांदी है, जिससे आम यात्रियों समेत स्टेशन पर आने-जाने में दिव्यांग जनों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।रेलवे सुरक्षा बल की मिली भगत से टैक्सी संचालक इस कदर बेलगाम हो चुके हैं की रेलवे स्टेशन के मुख्य निकास द्वार की सीढ़ियों समेत नो पार्किंग जोन में वाहनों को खड़ा करके अवैध रूप से सवारियों को बेतरकीब ढंग से ठूंस कर भर रहे हैं।जिससे एक तरफ रेलवे संपत्ति की क्षति होती है वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को असुविधा होना आम बात हो गई है। यही नहीं टैक्सी संचालक कभी-कभी सामान्य यात्रियों को स्टेशन परिसर में ही सीसीटीवी कैमरे के सामने हाथ पकड़ कर जबरिया अपने टैक्सी में बैठाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।और एतराज करने पर यात्रियों से विवाद भी होता रहता है।इसके बावजूद स्टेशन परिसर के संबंधित एरिया में न तो कहीं आर पी एफ नजर आती है और ना ही जीआरपी पुलिस। जिससे अवैध टैक्सी संचालकों की चांदी रहती है।वही गोंडा रेलवे स्टेशन के आस पास कई बार टैक्सी संचालकों द्वारा कुछ घटनाओं को भी अंजाम दिया जा चुका है,जिसके संबंध में विगत दिनों मुकदमे भी पंजीकृत हुए थे,फिर भी रेलवे सुरक्षा बल अपनी कार्यशैली से बाज नहीं आ रहा है।और अवैध संचालकों को निजी स्वार्थ के चलते शायद खुली छूट दे रखी है।वहीं प्लेटफार्म पर अवैध बेनडरो की भरमार है आरपीएफ इंस्पेक्टर के मिली भगत से बड़गांव ओवर ब्रिज के नीचे हुई दुकानदारों ने आवेश कब्जा कर रखा है वही प्लेटफार्म के इर्द-गिर्द कहीं दुकान संचालित करवा रहे हैं जबकि रेलवे ओवरसीज के नीचे संचालित दुकानों को कई बार स्थानीय लोगों ने मौखिक रूप में शिकायत भी किया है लेकिन आरपीएफ इंस्पेक्टर कोई रुचि नहीं लेना चाहते

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे