कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में दिल को झकझोर देने वाली घटना देखने को मिली है, पत्नी के आत्महत्या करने के एक सप्ताह बाद पति ने भी आत्महत्या करके जीवन लीला समाप्त कर ली। बहू की मौत के बाद बेटे की मौत ने परिवार को तोड़ कर रख दिया है। एक के बाद एक हुई घटनाओं को लेकर पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनगाई बथाना गांव के रहने वाले 30 वर्षीय शिवम सिंह ने घर में लगे पंखे के कुंडे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
![]() |
| फाइल फोटो शिवम, वदना |
जानिए पूरा मामला
दरअसल, 30 अक्टूबर को शिवम की पत्नी वंदना ने अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर के सुसाइड कर लिया था। जिससे पूरा परिवार सदमे में था। वही पत्नी की मौत के बाद शिवम अंदर ही अंदर पूरी तरह टूट गया था। पत्नी की मौत के बाद परिवार के लोग अंतिम संस्कार की रस्में अदा करने में लगे हुए थे, जबकि शिवम एक एक रीति रिवाज को पूरा करने के दौरान पत्नी की याद में तड़प रहा था। 8 नवंबर को परिवार के लोग संस्कारिक कार्यक्रम की औपचारिकताएं पूरी करने में लगे हुए थे, इसी दौरान शिवम ने अपने कमरे में पंखे के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
![]() |
| रोते बिलखते परिजन |
कोलाहल से गूंज उठा गांव
बताया जाता है सुबह लोग नहाने के लिए शिवम का इंतजार कर रहे थे, लेकिन शिवम देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तब उसे घर वाले आवाज देने लगे लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिली। परिजनों ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो शिवम पंखे के कुंडे से लटका हुआ था। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े। मामले की जानकारी से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बहू की मौत के बाद बेटे की मौत से बूढ़ी मां की मानो दुनिया उजड़ गई।
मां के सूचना पर पहुंची पुलिस
मामले में मृतक शिवम की मां कोकिला सिंह पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के सूचना पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। पुलिस को दिए गए सूचना में मृतक की मां ने कहा कि बहू की मौत से बेटा काफी परेशान रहा करता था। इसी कारण से उसने सुसाइड कर लिया है।
क्या कहते हैं ग्रामीण
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, जहां लोग एक दूसरे से कहते हुए नजर आए कि “शिवम अपनी पत्नी से बे इंतेहा मोहब्बत करता था, पत्नी की तेरहवीं होने से पहले उसने पत्नी के याद में आत्महत्या कर ली”।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में धानेपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के मां की सूचना पर उप निरीक्षक शमलेश ने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर पंचायत नामा के बाद शव को कब्जे में ले लिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ