पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
वजीरगंज गोंडा।केंद्र व प्रदेश सरकार प्रदेश को साफ स्वच्छ बनाने को लेकर गंभीर है वहीं विकासखंड के ग्राम पंचायत नियामतपुर में कार्यरत शौचालय केयर टेकर के मानदेय को लेकर एक मामला शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां प्रधान प्रतिनिधि ने सामुदायिक शौचालय महिला केयर टेकर से एक लाख दो हजार में से 67 हजार मानदेय खुद रख लिया, यह कहकर कि आगे अधिकारी को देना पड़ता है। अन्य पैसो के लिए महिला केयर टेकर दर- दर भटक रही है। ग्राम पंचायत नियामतपुर में बने सामुदायिक शौचालय को साफ सुथरा रखने व नियमित ड्यूटी गीता देवी निवासिनी नियामतपुर लोहसा कर रही थीं। पीड़िता केयर टेकर ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि ने एक बार 18 हजार निकलवा कर तीन हजार उसे थमा दिया, फिर दूसरी बार जब चौदह माह बाद मानदेय आया तो 84 हजार निकलवा कर उसे 20 हजार ही थमा दिया और 64 हजार खुद रख लिया यह कहकर कि ऊपर अधिकारी को देना पडेगा। प्रतिनिधि ने आरोप निराधार बताया है। पीड़िता ने बीडीओ से संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने व उसका पूरा मानदेय दिलाए जाने की शिकायत की है। वहीं बीडीओ अभिषेक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। केयर टेकर को पूरा मानदेय दिलाया जाएगा। उन्होंने जांच के लिए टीम गठित कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ