सुनील गिरि
हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं और पुलिस कर्मियों की मारपीट हो गई हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में ट्रैक्टर ट्राली सवार श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच सड़क पर ही लाठी डंडे चलने लगे। पुलिस और मेले से लौट रहे लोगों ने जमकर एक दूसरे पर लाठियां भांजी जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है अब तक मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली में सवार श्रद्धालु मेले से लौट रहे थे। गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक पूर्णिमा मेले से लौटने के दौरान रास्ते में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से ट्रैक्टर ट्रॉली सवार लोगों की कहांसुनी हुई थी और एक पुलिसकर्मी ने एक युवक से मारपीट कर दी। इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली में सवार श्रद्धालु पुलिस से ही भिड़ गए करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच सड़क पर ही घमासान शुरू हो गया। दोनों तरफ से एक दूसरे पर लाठियां चलाई जाने लगी। तो वहीं एक युवक को पुलिस द्वारा खींचकर ले जाया जाने लगा जिसमें पुलिसकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच हुए इस घमासान की तस्वीर साफ तौर पर देखी जा सकती है इस घमासान में कुछ पुलिस वालों की वर्दी भी फट गई इसके बाद डीएसपी गढ़मुक्तेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए बताया की कुछ लोग मेले से वापस लौट रहे थे जो रॉन्ग साइड आ गए पुलिस ने जब उनको रोक तो उन्होंने पुलिस कर्मियों से बदतमीजी व मारपीट करनी शुरू कर दी पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ