अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 51 वीं यू पी बटालियन के निर्देशन में गुरुवार को एम एल के पी जी कॉलेज के एन सी सी कैडेटों के लिए "कैप्टन मनोज पाण्डेय " स्मारक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कैडेटों ने अपने रचनात्मक लेखन कौशल का प्रदर्शन किया।
6 नवंबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय की अध्यक्षता में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान की निगरानी में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दौरान प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य परमवीर चक्र से अलंकृत कारगिल युद्ध के वीर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडे का साहस और बलिदान के प्रति उनका परिचय करवाना था। साथ ही कैडेट्स को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित करना रहा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कैडेटों के बढ़ चढ़कर सहभागिता के द्वारा कैडेटों ने अपने विचारों के माध्यम से संदेश दिया कि युवा पीढ़ी राष्ट्र की सुरक्षा और प्रगति के प्रति सजग है। कैडेटों ने कैप्टन मनोज पाण्डेय स्मारक निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था की ओर अथवा कृत्रिम बुद्धिमत्ता-वरदान या अभिशाप विषय पर अपने अपने रचनात्मक लेखन कौशल का परिचय दिया। कार्यक्रम संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया जबकि प्रतियोगिता समिति के सदस्य व कक्ष निरीक्षक डॉ बी एल गुप्ता व डॉ अर्चना शुक्ला ने सभी का स्वागत किया। प्रतियोगिता में लगभग 90 कैडेटों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ दिनेश कुमार मौर्य, डॉ रमेश शुक्ल, डॉ अनामिका सिंह, श्रीनारायण सिंह, डॉ विशाल गुप्त, प्रियंका गुप्त, सीनियर कैडेट वीरेन्द्र कुमार व संजीत गुप्त का सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ