कमलेश
खमरिया-खीरी:धौरहरा सर्किल में शुक्रवार को रात अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत हो गई,वही दो की हालत गंभीर बनी हुई है,जिनका इलाज जिला मुख्यालय पर जारी है।
शुक्रवार की रात धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के एनएच 730 के रास्ते जालिमनगर के पास स्थित अपने खेत की जुताई करवाने जा रहे बाइक सवार राम चंद्र पुत्र कंधई व राजेश पुत्र गौरीशंकर निवासी ग्राम दरिगापुर थाना खमरिया को लाखीपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनको आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से राजेश को लखनऊ रेफ़र कर दिया गया। जिसकी सांसे रास्ते मे ही थम गई। वही रामचंद्र का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इसके अलावा दूसरी घटना ईसानगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर के पास कटौली जेठरा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास घटित हुई जहां बाइक से अपने भतीजे सचिन के साथ जा रहे अखिलेश कश्यप निवासी सिंगावर थाना ईसानगर की टक्कर ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। जिसमें अखिलेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही सचिन का इलाज जारी है। अचानक घटित हुई घटनाओं के बाद मृतकों के घरों में शोक की लहर दौड़ गई। वही दरिगापुर के ग्राम प्रधान अनुराग मौर्या ने मृतक राजेश के परिवार को ढांढस बढाते हुए हरसंभव मदद का अस्वासन दिया है।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ