अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 15 नवंबर को प्रातः 10:10 बजे मदरसा गुलशने रजा कोयलरा बुद्ध नगर बलरामपुर का निरीक्षण जिलाविद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया । निरीक्षण के दौरान छात्र छात्राएं खुले मैदान में घूमते पाए गए । साथ ही कक्षा 1 से कक्षा 12 तक कक्षाएं संचालित पाई गई तथा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के 120 छात्र छात्राएं विद्यालय में उपस्थित पाए गए।
डीआईओएस द्वारा प्रधानाचार्य से मान्यता संबंधी अभिलेख मांगने पर किसी प्रकार की मान्यता की कॉपी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल अवैध संचालन बंद करने का निर्देश दिया । प्रधानाचार्य से मान्यता संबंधी अभिलेख व स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । पत्राजात उपलब्ध न कराने की दशा मे बाल शिक्षा अधिनियम के तहत विद्यालय के खिलाफ एफ आई आर जुर्माना की कार्यवाही संस्तुति कर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ