पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि पर गांव के रहने वाले महादीन पुरवा निवासी जग प्रसाद जायसवाल पुत्र भगवानदीन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके घर के बगल की जमीन पर उनके पिता-दादा के समय से कब्जा है। घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे वे अपनी पैतृक जमीन पर रखे पुवाल आदि को हटाने पहुंचे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव की प्रधान सुनीता देवी के पुत्र सत्यम सिंह उर्फ आकाश सिंह अपने सहयोगी कपूर दूबे पुत्र बाबूराम के साथ पहुंचे और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जमीन खाली करने की धमकी दी। मना करने पर आकाश सिंह ने उनके साथ मारपीट की तथा पुवाल में आग भी लगा दी। जग प्रसाद के अनुसार प्रधान पुत्र ने धमकी देते हुए कहा कि अगर जमीन खाली नहीं की तो तुम्हें भी इसी पुवाल की तरह जला दूंगा।
घटना के बाबत थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने शिकायत को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा एक वृद्ध महिला की जमीन कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर आधार पर घटना की जांच कर आगे की आवश्यक कारवाही की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ