Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर के लेखपालों का एक दिवसीय धरना, सौंपा 8 सूत्रीय ज्ञापन



कृष्ण मोहन 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल संघ ने एक दिवसीय धरना देकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान लेखपाल अपने कार्यों से विरत रहे।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को मनकापुर तहसील के लेखपालों ने एक दिवसीय हड़ताल करके कार्य का बहिष्कार किया। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।


लेखपालों की मांगे

प्रदर्शन कर रहे लेखपालों की मांग है कि उन्हें मिल रहे वेतनमान को उच्चीकरण 2800 ग्रेडपे किया जाए। लंबे समय पर एक ही पद पर तैनात लेखपालों के पदों की उन्नति के लिए भी व्यवस्था की जाए, मांगो में ए०सी०पी० विसंगति सुधार शामिल है। नियत यातायात भत्ता के स्थान पर दुपहिया वाहनों से चलने के लिए भत्ता के साथ-साथ स्टेशनरी भत्ता, विशेष वेतन भत्ता में वृद्धि की जाए। लेखपाल पद के नाम को परिवर्तित करके राजस्व उप निरीक्षक का नाम दिया जाए। अन्तर्मण्डलीय स्थानान्तरण, पेंशन विसंगति और लेखपाल के पदों में वृद्धि तथा राजस्व सहायक तथा राजस्व चौकी की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर लेखपाल प्रेम शंकर आर्य सहित दर्जनों महिला पुरुष लेखपाल मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे