कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के सिंगावर गांव में स्थित बी-पैक्स पिछले करीब 10 वर्षों से खाद विहीन थी। जिसको लेकर समिति के अध्यक्ष व सचिव संघ के अध्यक्ष के प्रयासों से गुरुवार को समिति में खाद उपलब्ध करवा दी गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बड़ी संख्या में पहुचे किसानों को संबोधित कर बी-पैक्स की सदयस्ता लेकर लाभ लेने का संदेश दिया।
बी-पैक्स सिंगावर में अध्यक्ष सुरेश सिंह,सचिव संघ के अध्यक्ष श्यामबिहारी त्रिवेदी के प्रयासों से करीब 10 वर्ष बाद पहुची खाद को देख किसानों में खुशी व्याप्त हो गई। जहां वितरण का शुभारंभ करने पहुचे मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनीत मनार ने किसानों को संबोधित बी-पैक्स से होने वाले लाभों को लेने के लिए बड़ी संख्या में सदस्यता लेने की बात कही। इस दौरान सचिव श्यामबिहारी त्रिवेदी ने बताया कि इस गांव की बी पैक्स पिछले दस वर्षों से खाद विहीन थी,अब खाद की समस्या दूर हो गई है। इससे किसानों को अन्यत्र जगहों पर जाने से छुटकारा मिलेगा। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीसीओ जुल्फकार अली,एआर रजनीश प्रताप सिंह,डीजीएम मनोज पाण्डेय,सहकारी गन्ना समिति के अध्यक्ष राजू सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान व बी पैक्स के सदस्य गण मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ