पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में इलाज जारी
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर में घाघरा नदी की तलहटी में लगे ठुठवा मेला के अंतिम दिन रविवार को झूले पर झूला झूल रही किशोरी झूले में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां हालात गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल में रेफ़र कर दिया जहां उसका इलाज जारी है।
ईसानगर क्षेत्र में घाघरा नदी की तलहटी में लगे ठूठवा मेले में अन्तिम दिन रविवार को झूला झूल रही सुभानशी (15) पुत्री लक्ष्मन निवासी कबिरहा थाना ईसानगर झूले में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको आनन फानन में पीएचसी ईसानगर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के नुमाइंदों ने बताया कि यह घटना अजीबोगरीब तरीके से घटित हुई है। बिटिया का मत्था कट गया, जिसका इलाज पीएचसी पर सम्भव नही था,इस लिए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज जारी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ