जेठरा गांव के देशराज ने शव मोर्चरी में देखकर अपने पिता होने का किया दावा
कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया कस्बे के पास पीडब्ल्यूडी गोदाम के पीछे दिवाकर द्विवेदी के खेत मे एक अज्ञात बुजर्ग का काफ़ी दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय पर मोर्चरी भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सोमवार को कस्बा खमरिया से सटे पीडब्ल्यूडी गोदाम के पीछे दिवाकर द्विवेदी के खेत मे एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई,शव काफी पुराना होने से उसकी पहचान नही हो सकी। जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर जांचोपरांत शव को पीएम के लिए मोर्चरी भेजकर जांच शुरू कर दी है। इस बाबत थाना पुलिस ने बताया कि बुजर्ग का शव कपड़े की धोती के फंदे में लटका हुआ मिला है,देखने से लगता है कि शव करीब डेढ़ महीने पुराना है,पहचान नही हुई है,पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है।
जेठरा गांव के देशराज ने शव अपने पिता का होने का किया दावा
खमरिया में बुजुर्ग का शव मिलने के बाद मिली सूचना पर जेठरा गांव के देशराज मोर्चरी पहुचे, जहां क्षत विक्षत शव को देखकर उन्होंने बताया कि यह शव उनके पिता गोगे प्रसाद पांडे का है। जो बीस अक्टूबर से गुमशुदा है,जिनकी गुमशुदी थाने पर दर्ज है। साथ ही बताया कि शव को मोर्चरी में देखने पर उन्हें जानकारी हुई है,यह उनके पिता गोगे प्रसाद पांडे ही है,जिनके बाएं हांथ की तीन अगुलिया टेढ़ी थी,व धोती कुर्ता सहित दाएं पैर में एड़ी के पीछे की नस में कट का निशान था,जो इस शव में भी है इसी से उनका दावा है कि उक्त शव उनके पिता का ही है। फ़िलहाल कुछ भी यह तो पूरी जांच पड़ताल के बाद से ही पुष्टि होगी तब तक देशराज को इंतज़ार करना होगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ