पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज-(गोण्डा)। शादी की तैयारियों के बीच थाना क्षेत्र के बालापुर गांव के इब्राहिमपुर गांव में देर रात पुरानी रंजिश के चलते बड़ा विवाद हो गया। शराब के नशे में धुत पांच दबंगों ने पिता और उसके दो बेटों पर लाठी-डंडों व फावड़े से हमला कर घायल कर दिया। बीच-बचाव को आए ग्रामीणों के सामने हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए बुलेट मोटरसाइकिल भी तोड़ डाली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित राम प्रताप सिंह निवासी इब्राहिमपुर ने थाने पर दी तहरीर मे बताया कि उनके घर में विवाह समारोह की तैयारियां चल रही हैं। 8 नवंबर की रात लगभग 10 बजे अयोध्या से शादी का सामान स्कॉर्पियो से आया था। वाहन चालक घर का रास्ता न जानने के कारण राम प्रताप अपने बेटों शैलेंद्र सिंह और रविंद्र सिंह के साथ उसे रास्ता दिखाने और वापसी में मुख्य सड़क तक छोड़ने गए थे।
राम प्रताप के मुताबिक, जब हम तीनों वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में खड़े कुछ लोग, जो शराब के नशे में थे, गाली-गलौज करने लगे। जब हमने उन्हें मना किया तो उन्होंने अचानक हमला कर दिया।
हमलावरों की पहचान विशाल यादव, मुकेश यादव, साहिल यादव, गणेश यादव (सभी निवासी बालापुर, इब्राहिमपुर) और रजनीश उपाध्याय निवासी कनकपुर (रतनपुर) के रूप में हुई है। इन सभी ने मिलकर लाठी, डंडे और फावड़े से तीनों पर ताबड़तोड़ वार किए। घटना में पिता और दोनों बेटों को गंभीर चोटें आईं।
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले और जाते-जाते पीड़ित की बुलेट मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।घटना के बाबत
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि, पीड़ित की तहरीर के आधार पर पांचों नामजद अभियुक्तों के खिलाफ वलवा समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ