अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) के अंतर्गत व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने स्वयं जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण कर मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने 10 नवंबर को बताया कि आज जिले के 2 जिला स्तरीय चिकित्सालयों, 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित कुल 32 चिकित्सा इकाइयों पर अभियान संचालित किया गया। डॉ. रस्तोगी ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 1278 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें से 138 गर्भवती महिलाएं एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) श्रेणी में चिन्हित की गईं। इन महिलाओं को विशेष देखभाल एवं फॉलोअप की व्यवस्था हेतु संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों से जोड़ा गया है। सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड प्रेशर, वजन, ब्लड शुगर, मूत्र जांच सहित आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। साथ ही उन्हें गर्भावस्था के दौरान आवश्यक पोषण, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव एवं सुरक्षित मातृत्व से जुड़ी सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 तारीख को सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करना तथा हर गर्भवती महिला को समय पर उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। डॉ. रस्तोगी ने चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम, स्टाफ नर्स और आशा बहुओं को निर्देश दिया कि एचआरपी गर्भवती महिलाओं की नियमित निगरानी करें और उन्हें समय पर जिला अस्पताल में रेफर करें ताकि किसी भी प्रकार की जटिलता से बचा जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी गर्भवती महिलाओं और उनके परिवारों से अपील की कि वे प्रत्येक माह सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन अपनी जांच अवश्य कराएं और चिकित्सकीय परामर्श का पालन करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ