अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सोमवार को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जनपद भ्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जिला मेमोरियल चिकित्सालय, जिला हं, में बनाए गए सेफ हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. रस्तोगी ने साफ सफाई, दवा उपलब्धता, चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति तथा मरीजों के लिए मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया।
उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जाएं ताकि मुख्यमंत्री जी के आगमन पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था प्रदर्शित हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सेफ हाउस की कार्यप्रणाली, रोगियों के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, बेड की संख्या, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर दिया। उन्होंने संबंधित चिकित्साधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ