अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज के बीएड विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग कार्यक्रम का तीसरा दिवस सोमवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य डॉ. वीरेंद्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।
10 नवंबर को आयोजित योग शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न योग आसनों वज्रासन, मत्स्येन्द्रासन, अष्टचक्रासन सहित अन्य आसनों के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों ने इन योग आसनों का अभ्यास बड़े ही उत्साह और लगन के साथ किया।
कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. राघवेंद्र सिंह (कार्यक्रम संयोजक) सहित बी.एड. विभाग के संकाय सदस्य डॉ. श्रीप्रकाश मिश्रा, डॉ राम रहीस, डॉ मिथिलेश मिश्रा, डॉ के. के. मिश्रा तथा शुभम सिंह की सक्रिय भागीदारी रही ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ