अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारतीय किसान संघ बलरामपुर के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष यदुनन्दन मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन को सौंपा।
10 नवंबर को भारतीय किसान संघ ने किसानों के साथ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर क्षेत्र की जनसमस्याओं को तत्काल प्रभाव से हल करने की मांग की और चेतावनी दी कि समाधान न होने पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में सबसे प्रमुख मांग सेमरी–शिवपुरा मार्ग पर खैरहनिया–खरझार नाले पर पुल निर्माण की रखी गई। किसानों ने कहा कि इस मार्ग पर आवागमन बेहद कठिन है और बरसात के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, इसलिए पुल का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। दूसरी महत्वपूर्ण मांग उदईपुर–खैरहनिया क्षेत्र में धान क्रय केंद्र खोले जाने की है। किसानों का कहना है कि वर्तमान में उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है। ज्ञापन में खैरहनिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की मांग भी शामिल है। किसान संघ के जिलाध्यक्ष यदुनंदन मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती है। इसके साथ ही खरझार नाले पर बाढ़ से बचाव हेतु तटबंध निर्माण की मांग भी रखी गई, जिससे हर वर्ष बाढ़ के दौरान होने वाली क्षति को रोका जा सके। किसान संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि ये समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं और अब इनके समाधान की आवश्यकता अत्यावश्यक हो गई है। ज्ञापन देने वालों में प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य जगदम्बा मिश्रा, जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी, अजय कुमार मिश्र, निवास यादव, राम अनुज, राम नरायन, राजेश गौतम, राम कुबेर, ओम प्रकाश, धर्मराज, मकसूद, हसन अली और पुत्तीलाल मौर्या, अखिलेश तिवारी, करन पासवान, कौशल तिवारी, अखिलेश यादव सहित कई किसान शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ