13 से 17 नवम्बर तक श्रीलंका के स्काई स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेली जाएगी टी20 सीरीज
कमलेश
खमरिया-खीरी:इंडियन पारा क्रिकेट क्लब इंडिया की अगुवाई में आगामी 13 नम्बर से 17 नवंबर तक श्रीलंका में होने वाली अंतरराष्ट्रीय पारा टी20 सीरीज में लखीमपुर खीरी जनपद के धौरहरा कस्बा निवासी क्रिकेटर का चयन उप कप्तान के पद पर होने से क्रिकेटर के परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। वही जैसे ही इसकी जानकारी क्षेत्रवासियों को हुई तो परिवार सहित क्रिकेटर को बधाई देने वालो का तांता लग गया है।
![]() |
| मां के साथ क्रिकेटर |
जनपद के तहसील एवं कस्बा धौरहरा निवासी पारा क्रिकेटर विक्रम नाग का चयन आगामी 13 नवंबर से श्रीलंका के स्काई स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड कोलंबो में होने वाली अंतरराष्ट्रीय पारा टी20 क्रिकेट सीरीज में उप कप्तान के रूप में होने से परिवार सहित क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है।
![]() |
| साथ में मौजूद परिवार |
इस बाबत विक्रम के परिजनों ने बताया कि विक्रम नाग ने एक बार फिर साबित कर दिया है की कितनी भी विषम परिस्थिया हो पर उनसे हार नहीं मानना चाहिए। मेहनत से हर एक चीज हासिल कर ली जाती है,आगे आने वाली जनरेशन युवा को यही मैसेज देना चाहते है। बताते चले कि विक्रम नाम 2016 से यूपी टीम के कप्तान है,इन्हें 2018 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला और वहां भारतीय टीम विजेता रही, टीम को पाकिस्तान जाना था मगर पुलवामा अटके होने के कारण मैच को पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए माना किया गया, 2021 में भी इनको बांग्लादेश में खेलने का मौका मिला जहां भी इन्होंने जीत हासिल की।
12 नवम्बर को टीम चेन्नई एयरपोर्ट से श्रीलंका होगी रवाना
विक्रम नाग का चयन श्रीलंका में तीन पारा टी20 मैचो की सीरीज के लिए हुआ है,यहाँ उन्हें टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया है। भारतीय टीम 12 नवंबर को चेन्नई एयरपोर्ट से श्रीलंका के लिए रवाना होगी जहां कोलंबो में पहला टी20 मैच खेला जाएगा। इस बाबत क्रिकेटर विक्रम नाग ने बताया कि श्रीलंका में 13 नवम्बर से 17 नवंबर तक तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में उनका ध्यान हर एक मैच को जीतकर अपने भारत देश सहित प्रदेश के साथ साथ जिले का मान बढ़ाने की ओर रहेगा।
साधारण परिवार से विक्रम ने किया संघर्ष
क्रिकेटर विक्रम नाग जनपद खीरी की तहसील व क़स्बा धौरहरा के निवासी है,इनके पिता स्वर्गीय अवधराम थाने में चौकीदार की नौकरी करते थे। जिसके चलते परिवार का पालन पोषण संघर्षों से होता था। जिसके बीच अपनी प्रतिभा विखेरते हुए विक्रम नाग क्रिकेट को अपना लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ते रहे। जिनको 2010 में इंडियन क्रिकेट फेडरेशन फार डिसेबल्ड द्वारा क्रिकेट ट्रायल का आयोजन करवाया गया जिसमें सेलेक्ट होने के बाद विक्रम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे। धीरे धीरे कर विक्रम उतर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान बन गए।
बांग्लादेश में हुए टूर्नामेंट में बने थे उपकप्तान
इस सीरीज से पहले 2018-19 में बांग्लादेश में हुए टूर्नामेंट में विक्रम नाग भारतीय टीम के उपकप्तान बने थे। जहां अच्छा प्रदर्शन कर सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की इसके साथ ही 2019में रणजी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इनको 2020 में बांग्लादेश,भारत व पाकिस्तान की त्रिकोणीय सीरीज में चुना गया पर कोविड के कारण इस सीरीज को निरस्त कर दिया गया था,यही नही विक्रम ने जनपद लखीमपुरखीरी के साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन करने के दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वर्ण पदक व राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके 3 रजत पदक भी हासिल कर चुके है।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ